बारिश से हाहाकार, दर्जनों गांव बने टापू | वनइंडिया हिंदी

2019-08-17 53

बारां जिलें में पिछलें तीन दिन से हो रही लगातार भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है....दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो गए हैं...तो जिला मुख्यालय से कई उपखण्ड मुख्यालयों का सम्पर्क टूट गया है....शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रखे गए।पार्वती, परवन, काली सिंध नदियां उफान पर है....राजस्थान से लगे मध्यप्रदेश की सीमा के कई मार्ग बंद हो गए है.....कोटा से गुना, बीना रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है...जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।.निचली बस्तियां भी पानी से लबालब हैं।पानी भरने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है....जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर रखा है....वहीं कवाई के पास बस में फंसें 40 से 50 लोगों को एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला....बता दे ल्हासी बांध से 16 हजार क्यूसेक पानी छोडने से दर्जनों गांव में और अटरू चिकित्सालय में पानी भर गया है जिससे मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है...लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर एक गांव से दूसरे गांव में जा रहा है....

Free Traffic Exchange

Videos similaires